शारदा नारायण अस्पताल ने आईवीएफ टीम और मरीजों के साथ मनाया विश्व आईवीएफ दिवस
मऊ। शारदा नारायण अस्पताल के टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने अपनी आईवीएफ टीम और रोगियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम की मेजबानी करके विश्व आईवीएफ दिवस मनाया। कार्यक्रम में 3000 से ज़्यादा सफल आईवीएफ गर्भधारण का जश्न केक काट कर मनाया। जहां आईवीएफ टीम और मरीज़ आईवीएफ तकनीक में प्रगति का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए, जिसने इतने सारे जोड़ों के लिए बच्चे पैदा करना संभव बना दिया है।आईवीएफ टीम और मरीज़ों के साथ शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर्स डॉ. संजय सिंह ,डॉ एकीका सिंह और डॉ सुजीत सिंह,डॉ मधुलिका सिंह शामिल हुए । बाँझपन रोग विशेष्ज्ञ डॉ एकीका सिंह ने मरीज़ो को उत्कृष्ट देखभाल और सहायता प्रदान करने की प्रतिबद्धता के लिए आईवीएफ टीम और मरीज़ों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने बांझपन से जूझ रहे जोड़ों की मदद में आईवीएफ तकनीक के महत्व के बारे में बताया। आईवीएफ तकनीक में नवीनतम विकास और बांझपन से जूझ रहे रोगियों को देखभाल प्रदान करने के महत्व के बारे में बात की और आईवीएफ उपचारों और इससे दुनिया भर के परिवारों में आई खुशी की कहानियां भी साझा कीं। विश्व आईवीएफ दिवस का जश्न एक अद्भुत कार्यक्रम था जिसने आईवीएफ टीम और मरीजों को एक साथ लाकर दंपत्तियों को उनके माता-पिता बनने के सपनों को हासिल करने में मदद करने के लिए उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाया। इस मौके पर डॉ स्निघ्दा सोनल , एम्ब्र्योलॉजिस्ट चंद्रशेखर , पंकज ,गुड़िया ,माया आदि लोग मौजूद रहे।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला