हिमाचल प्रदेश LIVE: पीएम मोदी पर जमकर बरसे राहुल गांधी

धर्मशाला में राहुल ने लोगों को किया संबोधित

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
-----------------------
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे होने पर शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी धर्मशाला रैली में पहुंचे। जहाँ राहुल गांधी ने स्टेज से उतर कर पहाड़ी डांस किया। इस दौरान राहुल गांधी पूरी तरह से पहाड़ी संस्कृतिक रंगे हुए नजर आए। इस डांस में उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिहं और कांग्रेस वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की, यह डांस करीब तीन मिनट तक चला। इसके बाद ही राहुल गांधी ने नोटबंदी के खिलाफ मोदी सरकार के मंच पर जाकर मोर्चा खोला।
राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी हिंदुस्‍तान के गरीब, किसान, मिडिल क्‍लास के खिलाफ एक कदम है। राहुल ने कहा कि टोपी हिमाचल की शक्ति का केंद्र है। पीएम मोदी ने हिमाचल की टोपी उतार दी। नोटबंदी ने हॉर्टिकल्‍चर, एग्रीकल्‍चर और ट्यूरिज्‍म को जबरदस्‍त चोट पहुंचाई है। मध्‍यप्रदेश, झारखंड और छत्‍तीसगढ़ में आपकी सरकार ने आदिवासियों की जमीन ले ली। मोदी जी ने आपने भारत को दो हिस्‍सो में बांट दिया है। एक तरफ एक प्रतिशत अमीर है और दूसरी ओर मिडिल क्‍लास, गरीब लोग हैं।
राहुल ने आगे कहा- स्विस बैंक ने पीएम मोदी को काला धन रखने वालों के नामों की लिस्ट दे दी है। लेकिन मोदी सरकार ने वो लिस्ट छुपा ली। राहुल ने कहा कि इस बात का खुलासा उस वक्‍त हुआ ज‌ब हमने ससंद में इस पर सवाल पूछा तो सरकार ने यह माना कि ऐसी लिस्ट भेजी गई है। राहुल ने कहा कि सरकार इस लिस्ट के नामों का खुलासा करे। राहुल ने कहा कि जब भी मैं पीएम मोदी से सवाल पूछता हूं वो मेरा मजाक उड़ाते हैं। जितना भी मजाक उड़ाना है उड़ा दीजिए पर जवाब दे दीजिए।
राहुल गांधी ने आगे कहा- हिंदुस्‍तान में सिर्फ 6 प्रतिशत कालाधन कैश में है और 94 प्रतिशत रियल इस्‍टेट, सोने और विदेशी बैंकों में है। जो व्‍यक्ति काला धन जमा करता है वह केवल कैश में नहीं रखता है बल्कि रियल इस्‍टेट, ज्‍वैलरी में रखता है।
राहुल ने कहा कि नोट का कोई रंग नहीं होता। एक तरफ ईमानदारी तो दूसरी तरफ बेईमान लोग है। अगर नोट बेईमान के हाथ में गया तो वो जादू से काला हो जाता है। राहुल ने कहा कि लाइन में लगे लोगों को बीजेपी ने लड्डू दिए। लोगों को 3 रुपये का लड्डू और माल्या को 1200 करोड़ का लड्डू खिलाया।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर