साक्षी महराज के विवादित बयान पर चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
आबादी बढ़ाने के लिए 4 बीवियां, 40 बच्चे वाले जिम्मेदार: साक्षी महाराज
सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
-----------------------
मेरठ। विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महराज को चुनाव आयोग ने घेर लिया है। साझी महराज ने शुक्रवार को मेरठ में एक सभा के दौरान जाति विशेष पर टिप्पणी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने मेरठ के जिलाधिकारी से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है।
पूरा मामला
बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिधाम मंदिर में भाजपा सांसद साक्षी महाराज बोल रहे थें।
उन्होंने कहा, देश में जनसंख्या के कारण समस्याएं खड़ी हो रही हैं। उसके लिए हिंदू जिम्मेदार नहीं है, जिम्मेदार वो हैं जो चार बीवियों और 40 बच्चों की बात कर सकते हैं।
साक्षी महाराज ने कहा कि माताओं का सम्मान होना चाहिए फिर चाहे वो हिंदू हों या मुसलमान। साथ ही उन्होंने चार शादी की इजाजत और तीन तलाक को लेकर भी जमकर निशाना साधा। साक्षी महाराज ने कहा है कि तीन तलाक को समाप्त करने का समय आ गया है। सभी के लिए समान कानून बनाने का समय आ गया है। यही नहीं चुनाव से पहले उन्होंने राम मंदिर के मुद्दे को भी हवा देने की कोशिश की।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला