भविष्य दीप कला केन्द्र के 15 दिवसीय समर कैम्प का समापन

बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मनमोहा

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
आजमगढ़। भविष्य दीप कला केन्द्र द्वारा आयोजित 15 दिवसीय समर कैम्प के आयोजन का समापन नगर के हरवंशपुर स्थित सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रागंण में शुक्रवार की देररात सम्पन्न हुआ।
समारोह की शुरूआत मुख्य अतिथि नपा अध्यक्ष इन्दिरा देवी जायसवाल, पूर्व प्राचार्य दीनानाथ लाल श्रीवास्तव, श्रीमति डा वन्दना द्विवेदी, राजेन्द्र यादव, सिद्धार्थ सिंह, प्रवीण सिंह, संतोष श्रीवास्तव (फिल्म अभिनेता), अलका अस्थाना, डा पूनम तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर किया। इसके बाद प्रत्येक्क्षा तिवारी ने गणेश वंदना पर भगवान श्रीगणेश के गीत पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
इसी क्रम में गुनगुन एंड ग्रुप द्वारा काला चश्मा, "बंदे है हम उसके", कबीर एण्ड गु्रप द्वारा पीछे पीछे आजा, निमीषा एण्ड गु्रप ने वेस्ट्रन डांस प्रस्तुत किया। आगन्तुकों ने बच्चों के विविध कार्यक्रमों को देख जमकर तालिया बजायी और जमकर सराहना किया। इसके बाद एक खास नाटक बेटी बचाओ पर बच्चों ने अभिनय का परिचय देते हुए सभी को बेटियों के प्रति जागरूक किया। वहीं पिंगा दपोरी, मेड इन इंडिया व क्लासिकल मिक्स मलहारी गीतों पर खास नृत्य प्रस्तुतिया देकर जमकर वाहवाही लूटी।
कैम्प में बेस्ट डिसप्लिन अवार्ड वैष्णवी गुप्ता एवं सुशान्त यादव को दिया गया और बेस्ट डांस के अवार्ड से कुमारी निमीषा सिंह व मुस्कान यादव को नवाजा गया। वही आर्ट एंड कापर में बेस्ट क्राफ्ट वैष्णवी गुप्ता व कबीर श्रीवास्तव ने अपने नाम किया।
आयोजक शरद गुप्ता ने कहा कि बच्चों ने समर कैम्प में अपने कार्यक्रम के लिए अथक मेहनत किया था, मंच पर इनकी प्रस्तुति के बाद दर्शकों के तालियों की गड़गड़ाहट इनके भविष्य का दीप जला रहा हैं। कैम्प प्रभारी विद्यालय के प्रबंधक राजेन्द्र यादव ने समर कैम्प के सभी प्रशिक्षुओं को माला पहनाकर सम्मानित किया और आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री यादव ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के जरिये बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है जिसके लिए भविष्य दीप कला केंद्र बधाई का पात्र है। अन्त में संस्था की अध्यक्ष श्रीमति नीलीमा श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।
समापन अवसर पर विजय लक्ष्मी मिश्र, डा पूनम तिवारी, अनामिका, अनामिका द्विवेदी, पल्लवी, दीक्षा सिंह, सुनीता राव, श्वेता, सुधा तिवारी, अनामिका सिंह, हरि ओम, रिंकी गौतम, मनोज अगंूरिया, संदीप पांडेय, रामाश्रय यादव, सोनू यादव, अरूण, नीलम राव, प्रांजल तिवारी, निकिता साइलेस, अरूनिमा ंिसह, कांती सूर्यवंशी आदि लोग मौजूद रहे।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर