ये जीत कुछ कहती है...
आज आये गुजरात और हिमांचल प्रदेश के नतीजों ने प्रधानमंत्री के भविष्य की राह आसान कर दिया है हाल ही सरकार के नोटबन्दी और जी एस टी के लागू होने के बाद आये नतीजों से सिद्ध हो जाता है कि लोग भाजपा की आर्थिक नीतियों से सहमत हैं। अगर और विश्लेषण करें तो नजर आएगा कि प्रधानमंत्री ने अंतिम दिनों के भाषणों में एक सजिब कड़वाहट भी देखी गयी । चाहे पाकिस्तान और अन्य बातों को सम्मिलित कर विकास के मुददे को दरकिनार किया गया। मणिशंकर अय्यर के मुँह से निकले शब्द ने बीजेपी को चुनाव के एक नया बहाना दे दिया जिसको ख़ूब भुनाया गया।इस गुजरात के चुनाव में राहुल गांधी की बदली हुई छवि ने एक नया संकेत दिया है, जो कांग्रेस ले लिए लाभकारी साबित हो सकता है।इस चुनाव में साफ्ट हिंदुत्व की छवि ,सकारात्मक अंदाज़ ,सहजता के साथ जवाब और अस्सी सीट पर मिली जीत बहुत कुछ कहती है।भले ही मोदीजी गुजरात जीत अपने विकास का परिणाम मान रहे लेकिन जिस तरह का विरोधी स्वर सुनाई दिए वो जरूर कुछ कहता है। बीजेपी की यह जीत परिवर्तन और अन्य नये बदलाव के दरवाजे खोलती है, एक ओर जहां मोदी बीजेपी में और शक्तिशाली हो जाएंगे और अगले दो वर्षों तक आर्थिक ,राजनीतिक क्षेत्रों में परिवर्तन और विकास की रफ़्तार बढ़ जाएगी ।अभी तक जो भी सुधार लाने हैं वो पूरे हो जाएंगे।अब ये देखना होगा कि विपक्ष बैकफुट से बीजेपी को राममंदिर, गोरक्षा, लव जेहाद आदि मुददों पर कैसे जवाब देती है ।एक ओर जहाँ 2014 का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा गया और बीजेपी का एक सफल हथियार भी है अब देखना होगा कि क्या हिंदुत्व अगला मुद्दा हो सकता है ? ये देखने वाली बात होगी।हाल फ़िलहाल दोनो राज्यों के चुनाव परिणाम ने सरकार की नीतियो समर्थन माना जा सकता है । कांग्रेस को आंतरिक स्तर पर मजबूत करना होगा,और शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को लोकल लेवल पर उभर कर आने देने का मौका देना होगा जिससे जनता को उनमे विस्वास दिखे।खैर विकास के रथ पर सवार बीजेपी अभी कितने छक्के लगती है देखने वाली बात होगी। लेखक मुन्ना यादव पत्रकारिता विषय के शिक्षक हैं और एक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।
आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित
रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ
*एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*
राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर
बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान
प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित
रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला