ओडिशा-आंध्र प्रदेश में आज शाम तट से टकराएगा तूफान "गुलाब", IMD ने बताया क्‍या करें या नहीं

रिपोर्ट: एकता चौधरी

सबसे तेज न्यूज ब्यूरो
------------------------
चक्रवाती तूफान गुलाब की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ओडिशा के गोपालपुर और आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम तटों के बीच अब कुछ ही घंटों के बाद "गुलाब" चक्रवात के गुजरने की आशंका है। मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात के समय तेज हवाएं चलेंगी और भारी बारिश होगी। गुलाब चक्रवात के खतरे को देखते हुए तटीय इलाकों को खाली कराया जा रहा है। दोनों राज्यों में NDRF की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
IMD की ओर से जानकारी दी गई है कि तूफान फिलहाल पिछले 6 घंटे के दौरान 10 किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर ये तूफान बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के गोपालपुर से दक्षिण-पूर्व में 270 किलोमीटर दूर था, जबकि आंध्र प्रदेश के कलिंगपटनम से इसकी दूरी पूर्व में 300 किलोमीटर थी। तूफान के लैंडफिल के दौरान हवा की रफ्तार 95 किलोमीटर प्रति घंटे तक जा सकती है।
IMD ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए बताया है कि चक्रवात आने के दौरान क्या करें और क्या न करें। चक्रवात आने से पहले क्या करना है जरूरी ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है तो आइए आपको बता दे कि IMD ने क्या सलाह दी है। IMD ने लोगों को सलाह दी है कि चक्रवात आने से पहले पूरे घर की अच्छे से जांच की जानी चाहिए। घरों में लगी टाइल की भी जांच की जानी चाहिए और जहां कहीं भी ढीली टाइलें दिखें उसे सीमेंट की मदद से ठीक करना चाहिए। इसके साथ ही घर के दरवाजों और खिड़कियों की मरम्‍मत करानी चाहिए। घर के आसपास की जगह की भी अच्छे से जांच करना जरूरी है। मौसम विभाग के मुताबिक घर के आसपास अगर कोई कमजोर पेड़ है तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए। इसके साथ ही अगर घर के पास लकड़ी के ढेर, ईंट, साइन बोर्ड और कचरे का डिब्बा पड़ा हो तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए।
जिनके पास रेडियो सेट हैं, उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेडियो पूरी तरह से काम कर रहा हो। इसके साथ ही रेडियो या ट्रांजिस्टर को चलाने के लिए पर्याप्त बैटरी रखनी चाहिए। चक्रवात आने के समय अपना रेडियो चालू रखें और निकटतम आकाशवाणी स्टेशन से नवीनतम मौसम चेतावनियां और सलाह सुननी चाहिए। रेडियो से आपको जो आधिकारिक जानकारी मिली है, उसे ही दूसरों तक पहुंचाना चाहिए।
इसके अलावा चक्रवात आने पर IMD ने बताया कि लोगों को अफवाहों से गुमराह होने से बचने की सलाह देता है। प्रशासन ने जिन स्थान पर रहने को कहा है वहां से बाहर न निकलें। सुरक्षित स्थानों पर बिल्कुल भी बाहर न आए जब तक प्रशासन की ओर से सूचना न आए। लैम्प पोस्ट के ढीले और लटकते तारों को छूने की कोशिश ना करें।



अन्य समाचार
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के जनपद स्तरीय अंतर्वभागीय बैठक संपन्न

  • आंगनवाड़ी केंद्रों के उत्कृष्ट रखरखाव के लिए, राज्यपाल द्वारा सीएमओ को किया गया सम्मानित

  • हृदय के लिए घातक होगा मौसमी बदलाव : डॉ संजय सिंह

  • रोटरी गवर्नर ने किया यात्री प्रतीक्षालय और हर्बल वाटिका का शुभारंभ

  • *एजुकेशन टुडे ग्रुप के डिजिटल लर्निंग टूल्स में डालिम्स सनबीम मऊ हुवा सम्मानित*

  • राजन बने 5वीं राज्य स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के कंपटीशन डायरेक्टर

  • इनरव्हील क्लब की महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

  • बाढ़ से प्रभावित लोगों को तत्काल पहुंचाए राहत:- कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान

  • उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ कई केंद्रों का किया निरीक्षण

  • बड़ी उपलब्धि: लखनऊ में सम्मानित हुए डॉ असगर अली

  • तमसा नदी के बंधे पर रोटेरियन ने लगाए 75 पौधे

  • सूर्य प्रताप भारती बने अध्यक्ष

  • प्रतिभा सम्मान: जिले के अव्वल 20 छात्रों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित

  • रोटरी क्लब मऊ: नई कार्यकारिणी के अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत ने श्रीवास्तव कार्यभार संभाला

  • शिक्षारत्न विजय शंकर यादव की स्मृति में मेधाविता सम्मान छात्रवृत्ति योजना के तहत सम्मानित हुए मेधावी छात्र-छात्राएं

  • चन्द्रा प​ब्लिक स्कूल में मना पृथ्वी दिवस

  • कैरियर